बदायूं : देश भर में हर सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर तथा शैक्षिक संस्थानों पर भव्यता के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस 2025 , गणतंत्र दिवस के इस पर्व पर बदायूं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया तो मुख्य अतिथि के रुप में बदायूं पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरूण कुमार ने ध्वज फहराया, परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया.
बदायूं पुलिस ग्राउंड में पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी फायर ब्रिगेड ब यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर आयोजन में भाग लिया, राज्य मंत्री अरूण कुमार ने परेड के दौरान सलामी ली, गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड का नजारा बहुत भव्य दिखाई दे रहा था, आयोजन के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया.
वहीं बदायूं क्लब में राज्य मंत्री अरूण कुमार द्वारा क्लब के सचिव कवि अक्षत अशेष की लिखित पुस्तक “उत्तर प्रदेश का स्वतंत्रता संग्राम ,” का विमोचन किया