ब्राजील में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम, स्वागत में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक, शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. यहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के इनविटेशन पर राजकीय यात्रा पर ब्रासीलिया जाएंगे. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है. रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय प्रवासी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया.

Advertisement

पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति से भरे चित्रों के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

Ads

पीएम के इस स्वागत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की भी झलक देखने को मिली है. यह भारत की तरफ से पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक ऑपरेशन पर आधारित प्रस्तुति दी गई. इस पूरी कार्यक्रम को डांस और और चित्रों के जरिए से प्रदर्शित किया गया.

पीएम के स्वागत में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

रियो डी जेनेरियो पहुंचने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. यहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों की तरफ से भव्य स्वागत किया जाता है. भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक डांस पेश किया. भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए सांस्कृतिक डांस और गीत गाए.

शानदार स्वागत पर क्या बोले पीएम मोदी

ब्राजील पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ब्राजील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में उनका बहुत ही शानदार स्वागत किया. यह आश्चर्यजनक है कि वे किस तरह से भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के प्रति कितने भावुक हैं”

शिखर सम्मेलन में लेंगे पीएम मोदी हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं. अपनी यात्रा के दौरान, 6 और 7 जुलाई को वह रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, उसके बाद एक राजकीय यात्रा करेंगे. यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तरफ से देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी.

Advertisements