ब्यावर : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश बोहरा के नेतृत्व में रविवार को भाजपा जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह राठौड़ एवं जिला मीडिया संयोजक राजेंद्र किसान का गांव झूंठा में जोरदार स्वागत किया गया.पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर दोनों नेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह राठौड़ ने कहा कि संगठन की शक्ति ही भाजपा की असली पहचान है.उन्होंने कहा, “संगठन तभी मजबूत होता है जब हर कार्यकर्ता अनुशासन, समर्पण और एकजुटता के साथ कार्य करे.” उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया.
इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़, मंडल मंत्री राजेश देवासी, बाबूलाल रेनवाल, गोविंद वैष्णव, जगदीश प्रसाद वैष्णव, धर्मवीर, ओमप्रकाश देवासी, महावीर वैष्णव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार, इस प्रकार के कार्यक्रमों से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलती है और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। भाजपा नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक मजबूती पर दिया गया बल आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को भी दर्शाता है.