Vayam Bharat

दादा ने पेंशन देने से किया इनकार, पोते ने दादा को पीट-पीटकर मार डाला

चीन और पाकिस्तान के सैनिकों को धूल चटाने वाले बुजुर्ग की उसके पोते ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 93 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पोते को पेंशन देने से मना कर दिया था. इस बात से गुस्साए पोते ने लाठी से पीट-पीटकर अपने दादा की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

बुजुर्ग की पहचान हवलदार भोजराज के तौर हुई, जिन्होंने 1962 में चीन के खिलाफ और 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ी गई थी. 1985 में अवकाश ग्रहण करने के बाद वह आजादपुर गांव में रह रहे थे. बुधवार को उन्होंने पोते को अपनी पेंशन देने से इनकार कर दिया था. जिस बात से नाराज पोते ने अपनी दादा की पिटाई कर दी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पोते ने की बुजुर्ग दादा की पीट-पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग भोजराज अपनी पेंशन का आधा हिस्सा छोटे बेटे जयवीर को और आधा हिस्सा पोते प्रदीप की पहली पत्नी को देते थे. लेकिन प्रदीप चाहता था कि जो हिस्सा उसकी पत्नी को दिया जाता है वह उसे मिलना चाहिए. इसी बात को लेकर दादा और पोते में विवाद हो गया.

घटना के बाद आरोपी पोता फरार

आरोप है कि प्रदीप ने पहले दादा के कपड़े उतारे फिर नहीं की छड़ी से पीटना शुरू कर दिया और वो बेहोश होकर गिर पड़े. पीड़िता भोजराज का छोटा बेटा जयवीर ने पिता को ऐसी हालत में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. तुरंत ही एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी प्रदीप फरार है, पुलिस द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements