Left Banner
Right Banner

दादी को हुआ 35 साल के मजदूर से इश्क, छुप-छुपकर मिलने लगे दोनों… फिर एक दिन कर गई बड़ा कांड

इश्क एक ऐसा रोग है, जो कभी भी कहीं भी और किसी से भी हो जाता है. इस पर किसी का बस नहीं चलता. आजकल आप कई ऐसे मामले देखेंगे जहां शादी के बाद भी लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखते हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी में तो एक दादी अम्मा ने तो बेशर्मी की सारी ही सीमाएं लांघ डालीं. उसके दो पोते भी हैं. भरा पूरा परिवार है. मगर फिर भी दादी अम्मा को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वो 35 साल के युवक संग भाग गई. साथ में घर से कैश और बहुओं के गहने भी ले गई.

अब परिवार थाने के चक्कर काट रहा है. दरअसल, परिवार वैसे ही आर्थिक रूप से कमजोर है. जब से दादी भागी है, परिवार की इज्जत तो तार-तार हुई ही है. साथ ही पैसों की भी परिवार को काफी दिक्कत आ रही है.

ये अजीबो-गरीब प्रेम कहानी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की है. यहां स्यावरी गांव में कामता प्रसाद आदिवासी अपने परिवार संग रहते हैं. घर पर पत्नी, दो बेटे, दो बहुएं और दो पोते हैं. मगर इन दिनों वो पत्नी के लिए थाने में चक्कर काट रहे हैं. दरअसल, कामता प्रसाद की पत्नी सुखवती अपने 35 साल के प्रेमी संग भाग गई है. साथ में गहने और कैश भी ले गई है. यही नहीं, बहुओं के गहनों को भी वो साथ ले गई है. इससे कामता प्रसाद का परिवार आर्थिक और भावनात्मक दोनों स्तर पर टूट गया है.

पीड़ित पति कामता प्रसाद आदिवासी ने बताया- मैं पेशे से दिहाड़ी मजदूर हूं. परिवार का पेट मेहनत मजदूरी करके पालता हूं. ढाई साल पहले मैं पत्नी संग भिंड-मुरैना क्षेत्र के ईंट-भट्टों पर गया था. हमें वहां काम मिला था. वहीं पर मेरी पत्नी सुखवती की दोस्ती राठ तहसील के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति से हुई. दोनों के बीच अफेयर चल पड़ा. पहले तो हमें शक नहीं हुआ. मगर बाद में मैंने देखा कि पत्नी दिन भर फोन पर किसी से बात करती है. मैंने फोन चेक किया तो उसमें अमर का नंबर दिखा.

परिवार ने करवाई FIR दर्ज

कामता प्रसाद ने बताया- मेरी दोनों बहुओं को भी सुखवती पर शक हुआ. हमने इसके लिए उसे टोका. कहा कि अमर से वो बात न करे. मगर उसके सिर पर जूं तक न रेंगी. वो छिपते-छिपाते अमर से मिलती रही. कुछ दिन पहले जब मैं अपने बेटे का इलाज कराने झांसी गया हुआ था, तभी सुखवती ने मौका पाकर घर से गहने और लगभग 40 हजार रुपये नकदी उठा ली और प्रेमी अमर के साथ भाग गई.

‘अपनी ही सिक्का निकला खोटा’

बहुओं ने मुझे इस बारे में जानकारी दी. हम सभी सदमे में हैं. हमें नहीं पता था कि अपना ही सिक्का खोटा निकलेगा. समाज में हमारी इज्जत मिट्टी में मिल गई है. ऊपर से घर से सब कुछ लेकर वो भागी है. 40 हजार कैश और अपने ही नहीं, बहुओं के गहने भी वो लेकर भागी है. पति और परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सुखवती और अमर की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement