पोते ने चुराई दादी की सोने की चेन, नहीं मिला खरीददार तो वापस लौटाया… फिर मिला ये स्पेशल इनाम

केरल के अलपुझा में एक पोते ने अपनी ही दादी का सोने की चेन चुरा ली. पोते ने दादी की चुराई चेन को बेचने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो चोरी किए हुई उस चेन को नहीं बेच पाया. फिर तीन दिन बाद पोते ने चेन दादी को वापस लौटा दी. पोते ने चेन लौटाई तो दादी ने उसे एक हजार रुपए इनाम में दिए.

Advertisement

दरअसल, महिला अक्सर सोते समय चेन उतारकर रख देती थी. उसका पोता समय-समय पर घर से थोड़ा-बहुत पैसे चुराता रहता था. इस बार उसने बिना किसी को पता लगे अपनी दादी के सोने की चेन पर ही हाथ साफ कर दिया. यानी चेन की चोरी कर ली. महिला को यकीन था कि यह उसका पोता ही है जिसने उसकी सोने की चेन चुराई है, इसलिए महिला ने पुलिस में मामला दर्ज नहींं कराया.

Ads

पुलिस ने बिना केस दर्ज किए की जांच

हालांकि महिला ने पुलिस से गुहार लगाई कि वो बिना मामला दर्ज किए ही उसका चेन वापस पाने में उसकी सहायता करें. महिला को लगा कि अगर उसने अपने पोते के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया तो उसे उसकी सोने की चेन नहीं मिलेगी और उसके पोते को जेल भी जाना पड़ेगा. पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया. पुलिस ने बिना केस दर्ज किए ही मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने किया ये काम, जिससे युवक नहीं बेच पाया चेन

पुलिस ने महिला से उसके पोते की तस्वीर ली और उसको ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के जिला सचिव एबी थॉमस को दे दी. उन्होंने तस्वीर को सभी आभूषण दुकानोंं के मालिकों को दे दिया. इससे हुआ ये कि किसी ने भी चेन लेकर आभूषण की दुकानों पर आए युवक से उसे नहीं खरीदा. युवक ने जिले के करीब 25 ज्वेलरी शॉप पर जाकर चेन बेची, लेकिन किसी ने भी उससे वो चेन नहीं खरीदी.

युवक ने चेन का एक हिस्सा काटकर भी उसे बेचने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद युवक ने वो चेन अपनी दादी को लौटा दिया.

Advertisements