श्रम और समर्पण की शानदार उड़ान, श्रावस्ती के इन तीन छात्रों ने 10वीं में मारी बाज़ी

उतर प्रदेश  : यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है श्रावस्ती जिले में तीन छात्र विपिन मिश्रा ,शिवांश सिंह और ज्योति पांडे ने 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं छात्र सरोजिनी पांडे ने 94.83% के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement

विपिन मिश्रा ने नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला शिवांश सिंह ने एस एम इंटर कॉलेज तुलसीपुर और ज्योति पांडे ने श्री राम उजागर एसबीपी पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज भारी गांव सोनवा से पढ़ाई की है वहीं जिले में दूसरा स्थान लाने वाली सरोजिनी पांडे ने जीआईसी गोपालपुर इकौना से पढ़ाई की है.

टॉपर छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है इस उपलब्धि से परिवार और विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 में आयोजित की गई थी जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे इन केंद्रों पर हाई स्कूल के 12562 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी परीक्षा की निगरानी के लिए तीन जोनल ,12 सेक्टर और 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैयार तैनात किए गए थे साथ ही सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में समग्र प्रभारी नियुक्त किया गया था.

जिले में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को लगातार गुरुजनों और परिवार जनों से बधाइयां मिल रही हैं
शिक्षकों ने हाई स्कूल और इंटर में पास होने वाले सभी बच्चों को बधाई दी है.

Advertisements