बहराइच: गर्मी में पढ़ाई लिखाई को लेकर दिक्कत होती थी, तो बहराइच की बेटी ने बना डाला मिनी कूलर. जिसको बनाने में दो से तीन दिन के समय के साथ मात्र ₹250 का खर्चा आया. अब यह कूलर बिना लाइट के भी यह घंटों तक चलता है. मिनी कुलर बनने वाली छात्रा पम्मी ने बातचीत में कहा है कि अक्सर लाइट चली जाय करती थी और पढ़ाई लिखाई में दिक्कत होती थी, जिस दिक्कत को देखते हुए उसने कूलर बना दिया.
कहां से आया आइडिया
बहराइच जिले के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा में रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा पम्मी ने वो करके दिखा दिया है, जिसकी अच्छे-अच्छे कल्पना नहीं करते. इन्होंने घर पर पड़े टूटे-फूटे सामान का सदुपयोग कर एक मिनी कूलर बना दिया. दरअसल पम्मी को इसको बनाने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगा.
उन्होंने बताया कि गर्मी में लाइट की काफी समस्या होती है. लाइट चली जाने के बाद पढ़ाई में मन भी नहीं लगता है और गर्मी भी खूब लगती है, तो उन्होंने सोचा क्यों न एक मिनी कूलर बनाया जाए, जिससे ठंडी हवा मिले और फिर अच्छे से पढ़ाई भी हो सके. फिर उन्होंने घर पर मौजूद तेल के टीन का डब्बा लिया और फिर उसमें तीन तरफ से होल कर दिए और एक तरफ से उसमें मोटर और पंखा लगा दिए.
इसके साथ ही उसमें एक बैटरी लगाई और आगे पंखे में उंगली न टच हो इसके लिए एक जाली लगा दी और एक चार्जिंग पॉइंट एक ऑन स्विच और पंखा बनाकर इस मिनी कूलर को तैयार कर दिया. अब जब लाइट चली जाती है, तो पम्मी तुरंत अपने छोटू से कूलर से ताजी हवा लेकर पढ़ाई जारी रखती है.