बलिया के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की होगी भर्ती…

उप जिलाधिकारी सदर तिमराज सिंह ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में बलिया के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विकास खंड सोहाव एवं गड़वार में 06 एवं 07 सितम्बर को, मनियर व बेलहरी में 08 एवं 09 सितम्बर को, रेवती एवं बेरुवारबारी में 10 एवं 11 सितम्बर को, बांसडीह एवं दुबहड़ में 12 एवं 17 सितम्बर को एवं हनुमानगंज में 18 एवं 19 सितम्बर को भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा.

डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है. इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 18 से 40 के बीच, वजन 50से ज्यादा 90 से कम हो तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए. वही सुपरवाइजर के लिए इंटर पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो. ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर सकते है.

चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा. पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती की जाएगी. जैसे बनारस में प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटलों में तैनात किया जाएगा. जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स,पेंशन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisement1
Advertisements
Advertisement