रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस बार सीएम विष्णदेव साय प्रदेश की माताओं और बहनों को तीजा की खुशियां देने जा रहे हैं. तीजा पर्व पर महतारी वंदन योजना की अगली किस्त आ रही है. तीजा पर माताओं बहनों को यह सौगात देने की पूरी तैयारी सरकार ने कर ली है. सीएम प्रदेश के करीब 70 लाख माताओं और बहनों को यह राशि जारी करेंगे.
तीजा पर्व पर माताओं बहनों को बड़ा उपहार: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने तीजा पर्व पर माताओं और बहनों के लिए उनकी मुश्किल को आसान करने का काम किया है. दो सितंबर को सीएम निवास में आयोजित होने वाले तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर सीएम यह सौगात देंगे. सीएम महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की समस्त हितग्राही महिलाओं को इस योजना की अगली किश्त जारी करेंगे
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त होगी जारी: सीएम दो सितंबर को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख माताओं बहनों को यह उपहार मिलेगा. महतारी वंदन योजना के तहत राशि सीधे योजान की हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर होगा. सीएम विष्णुदेव साय खुद यह पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. सभी माताओं बहनों के खाते में एक एक हजार रुपये ट्रांसफर होंगे.
इससे पहले अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने भी उन्हें महतारी वंदन योजना में शामिल करने की मांग की थी. उनका कहना था कि दिव्यांग होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन्हें भी इस योजना में शामिल करने की ओर सरकार को सोचना चाहिए.