कार खरीदने का शानदार मौका! Skoda Kodiaq हुई 6 लाख तक सस्ती, Kushaq और Slavia पर भी बंपर ऑफर

अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्कोडा ऑटो इंडिया ने लिमिटेड पीरियड प्राइसिंग बेनिफिट्स की घोषणा की है. ये ऑफर 21 सितंबर तक रहेगा और इसमें कंपनी की कई कार शामिल है Kyalq को छोड़कर. इन ऑफर में जीएसटी कटौती का फायदा और दूसरे इंसेंटिव जोड़े गए हैं, जिससे ये कार ग्राहकों के लिए किफायती बन गई है.

Advertisement1

Skoda Kushaq पर बचत

कंपनी की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Kushaq पर दमदार ऑफर मिल रहा है. इस पर आपको करीब 66 हजार रुपए का जीएसटी और 2.5 लाख तक के इंसेंटिव मिल रहे हैं. यानी कुल मिलाकर आपको कीमत में बड़ी राहत मिल सकती है. इस कार का मुकाबला क्रेटा और सेल्टोस से है.

Skoda की मिड- साइज सेडान Slavia पर भी ऑफर मिल रहा है. इस पर ग्राहकों को 63 हजार रुपए तक का जीएसटी फायदा और 1.2 लाख तक के इंसेंटिव मिल रहे हैं. हालांकि भारतीय बाजार में सेडान की मांग पहले जितनी मजबूत नहीं है, लेकिन फीचर्स और कीमत में ये कार होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों को टक्कर देती है.

Skoda Kodiaq पर भारी छूट

Skoda की प्रीमियम एसयूवी Kodiaq पर सबसे बड़ा ऑफर मिल रहा है. आप इस कार पर 3.3 लाख तक का जीएसटी बेनिफिट और 2.5 लाख तक के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस तरह कुल लगभग आपको 6 लाख तक का फायदा मिल रहा है.

स्कोडा का ये कदम साफ दिखाता है कि कंपनी जीएसटी में बदलाव का सीधा फायदा लोगों को देना चाहती है. इसके साथ ही इंसेंटिव जोड़कर मांग को और बढ़ाने का प्रयास कर रही है. त्योहारों के सीजन से पहले आए ये ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन अवसर हैं, जो लंबे समय से स्कोडा कार खरीदने का इंतजार कर रहे थे.

Advertisements
Advertisement