Vayam Bharat

ग्रेटर कैलाश शूटआउट: 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह मर्डर केस में गिरफ्तार पांच आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस खौफनाक हत्याकांड के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 आरोपियों निलेश तिवारी, विशाल वर्मा, आकाश यादव और नवीन बालयान को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आज शनिवार को पांचवें आरोपी साजिद को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 10 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दस दिनों के अंदर इस कत्ल के पीछे की पूरी साजिश पता लगाने की कोशिश की जाएगी. वैसे शुरूआती जांच और बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे रोहित गोदारा की फेसबुक पोस्ट से पता चला है कि ये एक गैंगवार है, जिसकी वजह से नादिर शाह की जान गई है.

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर लिखा कि उसके इशारे पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. क्योंकि नादिर शाह उसके गैंग के काम में अड़चन पैदा कर रहा था. बता दें कि नादिर शाह खुद भी क्रिमिनल बैकग्राउंड का रहा है. 35 साल के शाह पर डकैती समेत अलग-अलग जुर्म के चार मामले दर्ज थे. वो रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा बताया जाता है, जो कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दुश्मन है.

नादिर शाह बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहा है. जैसा कि गोदारा की पोस्ट से साफ है कि शाह बिश्नोई गैंग के काम में अड़ंगा भी डालता रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो नादिर शाह इन दिनों दुबई में ही रहता है, लेकिन अपने काम काज के सिलसिले में बीच-बीच में भारत आता है. अभी कुछ रोज़ पहले वो कोर्ट की डेट के सिलसिले में भारत आया था. लेकिन दुबई वापस जाने से पहले ही मार दिया गया.

पुलिस की तफ्तीश अभी किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है और उसने अपने सारे ऑप्शंस खोल रखे हैं. कहने का मतलब ये है कि ये वाकई लॉरेंस गैंग का हाथ है या फिर किसी लोकल गैंगस्टर का, पुलिस अभी इसका पता लगा रही है. लेकिन अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रोहित गोदारा की पोस्ट की बात करें, तो ये दस दिनों में दूसरा मामला है. इस गैंग ने कनाडा में हुए शूटआउट की भी जिम्मेदारी ली थी.

इसी महीने की पहली तारीख को मशहूर पंजाबी सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों के घर पर कनाडा में फायरिंग हुई थी. तब शूटर्स ने खुद ही बॉली वॉर्न कैमरे की मदद से शूटआउट की इस वारदात को रिकॉर्ड किया था. इसमें दिख रहा था कि शूटर्स ने कैसे महज 14 सेकंड में ढिल्लों के घर पर चौदह गोलियां चलाई थीं. इस वारदात के बाद भी गोदारा ने ही फेसबुक के जरिए शूटआउट की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisements