Left Banner
Right Banner

ग्रेटर नोएडा: लॉ स्टूडेंट पर 5 युवकों ने किया हमला, सुए से छेद डाला शरीर, डॉक्टरों को निकालनी पड़ी किडनी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में लॉ स्टूडेंट पर 5 युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने छात्र पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से कई वार किए. आरोपियों के हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

डाक्टरों ने घायल छात्र का ऑपरेशन किया, सुए के वार से छात्र की किडनी खराब हो गई. डॉक्टरों को उसे निकालना पड़ा है. छात्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घायल छात्र के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है.

आरोपियों ने छात्र से पूछा नाम

घटना ग्रेटर नोएडा प्रौद्योगिकी संस्थान (GNIT) की है. यहां नोएडा के ही एशियन लॉ कॉलेज में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र कनव नेगी सेमेस्टर एग्जाम देने आया था. कनव मूल रूप से उत्तराखंड के गढ़वाल का रहने वाला है. वह नोएडा के सेक्टर 105 में रहता है. घटना के मुताबिक, एग्जाम से पहले कनव कार में बैठकर तैयारी कर रहा था. इसी दौरान वहां पांच युवक आए और उससे नाम पूछा.

अचानक किया सूए से हमला

जानकारी पाते ही युवकों ने छात्र के सिर पर लोहे की रॉड मारी, फिर उसे बाहर खींचकर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से ताबड़तोड़ वार किए. आरोपियों ने छात्र के पेट, पीठ और कंधे पर कई बार सूजा घोंपा. मारपीट के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement