ग्रेटर नोएडा: निक्की के पति का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, दहेज के लिए पत्नी को जलाया था जिंदा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी उसके पति विपिन को आज पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. सिरसा के पास उसका एनकउंटर किया गया. पुलिस ने विपिन को गोली मारी, जो उसके पैर में लगी. इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

ये एनकाउंटर सिरसा चौराहे के पास हुआ. जब हत्या में इस्तेमाल कैमिकल की रिकवरी करने के लिए पुलिस विपिन को मौका ए वारदात पर ले जा रही थी. तभी हत्या का आरोपी विपिन सुरक्षाकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने लगा. इसी दौरान कासना SHO ने उसका एनकाउंटर कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. फिर पुलिस ने उसे दोबारा से गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के बाद विपिन ने कहा “मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने निक्की को नहीं मारा. वह अपने आप मरी है.”

 

पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला था

विपिन ने 21 अगस्त को अपनी पत्नी निक्की को अपनी मां के साथ मिलकर जिंदा जलाकर मार डाला था. इस मामले को लेकर निक्की की बहन कंचन ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद निक्की के परिजन ने कासना थाना के सामने धरना दिया और न्याय की मांग की. तभी से ये मामला सुर्खियों में है. पुलिस ने निक्की के पति विपिन के अलावा उसके जेठ और सास ससुर को भी मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस ने आज उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. विपिन ने अपनी मासूम बेटे के सामने पत्नी निक्की को आग लगाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था.

निक्की के पिता बोले फांसी होने चाहिए

 

निक्की के पिता ने कहा, मेरी बड़ी बेटी ने मुझे फ़ोन करके बताया कि क्या हुआ है. हम अस्पताल पहुंचे. ये लोग उसे आग लगाकर भाग गए थे. उनके पड़ोसी उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए. जब ​​हम पहुंचे तो वो 70 प्रतिशत जल चुकी थी. उन्होंने निक्की को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हमने एम्बुलेंस बुक की और उसे सफ़दरजंग अस्पताल ले गए, जहां निक्की को मृत घोषित कर दिया गया. इन दरिंदों ने किसी की बेटी के साथ ऐसा करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा. उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि हमने उसे कैसे पढ़ाया-लिखाया और उसकी शादी कैसे करवाई. क्या उन्हें किसी की बेटी को जलाते हुए दर्द नहीं हुआ. उन्हें तो फांसी होनी चाहिए.

 

“कार की मांग कर रहे थे ससुराल वाले”

मृतका निक्की के पिता ने आगे कहा कि उसकी सास ने केरोसिन डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी. वो दहेज मांगते रहे, अब उनकी मांग पूरी हो गई है. मैंने अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाजों के अनुसार की. अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांग पूरी हो गई है. उन्होंने कार की मांग की और इसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया. वो इंसान न तो इंसान है और न ही मर्द, वो तो कसाई है. हम एक बार निक्की को इसी घरेलू हिंसा की वजह से घर भी ले आए थे, लेकिन सामाजिक दबाव केके चलते वह उसे वापस ले गए. इस वादे पर कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisements
Advertisement