वाराणसी: हरित कुंभ के लिए पूरे देश में एक थैला एक थाली अभियान RSS के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह समिति पूरे देश से लोगों से एक थैला, थाली ले रही है, आज वाराणसी में भी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के काशी प्रांत सह संयोजक डॉ.मनोज द्वारा महिलाओं द्वारा बनाई गई थैले व थाली को यहां से लिया गया बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घर से कपड़े का थैला बनाकर और थाली के साथ भेट किया इस दौरान डॉ.मनोज ने कहा कि हम लोगों ने पूरे देश में यह अभियान शुरू किया है। और सबसे इसके लिए कह रहे हैं.
लोग खुशी-खुशी एक थैला और एक थाली हम लोगों को दे रहे हैं और इसका उपयोग प्रयागराज में महाकुंभ में होने वाले स्नान के दौरान लोगों को खाना परोसने के लिए किया जाएगा वही थैले का प्रयोग वहां प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा करने के लिए दिया जाएगा ताकि मेला क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा कचरा दिखे तो उसे थैले में इकट्ठा करके उसका सही निस्तारण किया जा सके.उन्होंने कहा कि 40 करोड लोग कुंभ में आएंगे जिनकी वजह से लगभग 40 हजार टन कचरा इकठ्ठा होगा हम लोगों का प्रयास है,कि इसको कम किया जाए। और इस अभियान की वजह से कई हजार टन कचरे को कम करने में मदद मिलेगी.
वही थैला व थाली देने वाली प्रीति जायसवाल ने बताया कि जब हमें इस अभियान के बारे में पता चला तो हम लोग बहुत खुश हुए.और हम लोगों ने इनको थाली व थैला उपलब्ध कराया प्रीति जायसवाल ने कहा कि भले ही हम कुंभ नहीं जा सकते कम से कम अपनी तरफ से कुंभ के लिए सहयोग तो कर ही सकते हैं.
इसके तहत सभी महिलाओं ने अपने घर से थैला बनाकर कुंभ के लिए एक थाली और एक थैली का जो अभियान चलाया गया है। उसमें अपना भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।