अमेठी में बिना अनुमति काटा गया हरा नीम का पेड़, आरोपी पर केस दर्ज…स्थानीय होने का फायदा उठाकर वन दरोगा पर मिलीभगत के आरोप

अमेठी: संग्रामपुर ब्लॉक क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे पुन्नपुर में एक हरे नीम के पेड़ को अवैध रूप से काटने का मामला सामने आया है. तैनात वन दरोगा रणवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें मंगलवार को सूचना मिली कि एक नीम का पेड़ काटा जा रहा है. वे तत्काल हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक नीम का पेड़ जड़ से कटा हुआ मिला और उसके टुकड़े किए जा चुके थे.

Advertisement

मौके पर पूछताछ में पता चला कि यह कटान रंजीत सिंह निवासी सूबेदार का पुरवा, मजरे कंसापुर द्वारा किया गया है. आरोपी के पास किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं थी. एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Ads

वहीं दूसरी ओर, स्थानीय सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों की अवैध कटान हो रही है, लेकिन वन विभाग और संबंधित अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है. सूत्रों के अनुसार, वन दरोगा रणवीर सिंह स्थानीय निवासी हैं और इसका फायदा उठाते हुए क्षेत्रीय ठेकेदारों पर दबदबा बनाकर मनमानी कर रहे हैं. आरोप है कि उनकी मिलीभगत के तहत पसंदीदा ठेकेदारों को ही कटान की छूट दी जाती है, जबकि अन्य मामलों पर कार्रवाई की जाती है.

कई बार इस अवैध कटान की शिकायतें की गईं, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इससे वन विभाग की निष्पक्षता और सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisements