जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सोमवार शाम 16 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के मुख्यालय परिसर में एक जोरदार ग्रेनेड धमाका हुआ. यह विस्फोट शाम करीब 7:45 बजे हुआ, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. जवान की पहचान 18 मैक (मेडिकल असिस्टेंट कोर) के सिपाही भावेश चौधरी के रूप में की गई है. भावेश की शहादत से न केवल सेना में बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. घटना के बाद सुरनकोट बाजार और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. अभी तक विस्फोट के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है. सेना और पुलिस दोनों ही इसका पता लगाने में जुटी है.
धमाके के सटीक कारणों की जांच जारी
हालांकि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह धमाका आतंकी हमले का परिणाम है या फिर कोई आकस्मिक विस्फोट. सेना की जांच इकाई और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए हैं. धमाके के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने फिलहाल इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और संभावित आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है.
एक और हादसे में दो जवान घायल
वहीं दूसरी ओर, सोमवार को ही पुंछ जिले के द्राबा क्षेत्र में एक और ग्रेनेड विस्फोट की खबर आई, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए. यह हादसा प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ या फिर किसी अन्य कारण से इसकी भी जांच जारी है. दोनों घायल जवानों को तत्काल नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.