उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम मानोना में उस वक्त हड़कंप मच हुआ जब किराना दुकानदार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया पीड़ित को बचाने आए युवक पर भी दबंगों ने जमकर पीटा पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी देते हुए पीड़ित इमरान पुत्र अहमद नबी ने बताया कि उसकी गांव में किराना की दुकान है वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी गांव के ही जगमोहन सिंह उर्फ कल्लू अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडे हॉकी और तमंचे से लैस होकर दुकान पर आ धमका. आरोप है कि उन्होंने बिना किसी उकसावे के दुकानदार पर हमला कर दिया दुकान पर मौजूद सद्दाम पुत्र मेहंदी हसन ने बीच बचाव किया तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्श और तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी.
घटना सुबह लगभग 8:00 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित इमरान ने तत्काल थाना आंवला में लिखित शिकायत दर्ज कराई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जगमोहन उर्फ कल्लू व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुड़ गई है.