Vayam Bharat

शादी करके सुहागरात का बनाता था वीडियो,15 दुल्हनों वाला दूल्हा गिरफ्तार

ओडिशा में कुछ दिन पहले पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था. उस पर 18 शादी करके महिलाओं को ब्लैकमेल और लूटने का इल्जाम लगा था. अब एक और ऐसा ही मिलता जुलता मामला दोबारा सामने आया है. भुवनेश्वर पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने एक के बाद एक 15 महिलाओं को दुल्हन बनाया. फिर उनके प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और खूब पैसा लूटा.

Advertisement

आरोपी ने ज्यादातर मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, जो दूसरी शादी की तलाश में थीं. शादी करने के बाद यह शख्स उन महिलाओं का शोषण भी करता था और उनसे पैसे भी वसूलता था. यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी करता था. एक दुल्हन ने इसकी तहरीर पुलिस को दी. जब मामले की तफ्तीश शुरू हुई तो इस दूल्हे के कई कारनामे पुलिस के सामने आए.

पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. ओडिशा पुलिस के पास कुछ दिन पहले एक महिला आई थी. उसने रोते बिलखते पुलिस को आपबीती सुनाई. बताया- वो तलाकशुदा है. वो दूसरी शादी करना चाहती थी. फिर उसकी मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवक से हुई. उसने खुद को अच्छी पोस्ट पर तैनात एक अधिकारी बताया. दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला ले लिया.ऐसे किया ब्लैकमेल

पीड़िता के मुताबिक, शादी के कुछ दिन बाद वो उससे मारपीट करने लगा. तरह-तरह के टॉर्चर देने लगा. तंग आकर फिर वो मायके चली गई. फिर पति ने उसे कुछ फोटो और प्राइवेट वीडियो थे. इनमें एक सुहागरात का वीडियो भी था, जिसे पति ने चोरी-चुपके से बना लिया था. पति फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. कहने लगा कि पैसे दो नहीं तो फोटो वीडियो लीक कर दूंगा. पीड़िता पहले तो उसे पैसे देती रही. लेकिन ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं थमा तो उसने फिर पुलिस से मदद मांगने का फैसला लिया.

महिला की तहरीर पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने 15 महिलाओं के साथ ठीक ऐसा ही किया है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisements