Left Banner
Right Banner

अमेठी में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही : डिलीवरी के दौरान जननांग में फंसा बच्चा, बच्चे की मौत, पति ने थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक की शिकायत

अमेठी: जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा. महिला का बच्चा जननांग में फंस गया, लेकिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बजाय नॉर्मल डिलीवरी के प्रयास किए, जिससे महिला और बच्चे की जान को खतरे में डाल दिया. जब बच्चा बाहर नहीं आ पाया, तो उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां डॉक्टर न मिलने पर परिजनों ने महिला को प्रतापगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले जाकर ऑपरेशन कराया. हालांकि, ऑपरेशन के बावजूद बच्चे की मौत हो गई.

 

मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव का है, जहां की निवासी ओजस्वी सिंह को 11 जनवरी को लेबर पेन के बाद सीएचसी ले जाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने दर्द को गैस से होने की बात कहकर उसे नजरअंदाज किया, लेकिन दर्द बढ़ता रहा. दूसरे दिन महिला को फिर से अस्पताल लाया गया, जहां कुछ घंटों बाद डिलीवरी शुरू की गई, लेकिन बच्चा पूरी तरह बाहर नहीं आ पाया और महिला की हालत बिगड़ने लगी. रात करीब 11 बजे डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी डॉक्टर न मिलने पर परिजनों ने महिला को प्रतापगढ़ के निजी अस्पताल में ले जाया, जहां ऑपरेशन किया गया. हालांकि, बच्चे की हालत खराब होने के बाद उसे एनआईसीयू में रखा गया, लेकिन अगले दिन बच्चे की मौत हो गई.

 

महिला के पति, इंद्र कुमार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है. वहीं, सीएमओ अंशुमान सिंह ने डॉक्टरों की लापरवाही से इनकार करते हुए कहा कि यह एक कॉम्प्लिकेटेड केस था और समय पर रिफर किया गया था.

Advertisements
Advertisement