रीवा : विद्युत विभाग की घोर लापरवाही ने एक गरीब आउटसोर्स कर्मचारी को जिंदगी और मौत के बीच ला खड़ा किया है.हिनौती डीसी क्षेत्र में 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का काम कर रहे कर्मचारी प्रदीप साकेत (उम्र 33 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए.
घटना के बाद उन्हें तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
यह दिल दहला देने वाली घटना बैरोड़ी क्षेत्र की है.जानकारी के अनुसार, आउटसोर्स कर्मचारी प्रदीप साकेत 11,000 वोल्ट की लाइन पर 2 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजे टूटे हुए जम्पर को सुधारने का काम कर रहे थे.विभाग के नियमों के तहत, काम शुरू करने से पहले उन्होंने बाकायदा लाइन बंद करने की परमिट भी ली थी.
लेकिन, काम करते समय ही किसी अज्ञात व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा लापरवाही के चलते परमिट वाली लाइन को अचानक चालू कर दिया गया.हाईटेंशन करंट की चपेट में आते ही प्रदीप साकेत खंभे पर बुरी तरह झुलस गए और गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गए.