Vayam Bharat

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी डीआईजी ने महाकुंभ की तैयारियों को देखते हुए किया निरीक्षण

Uttar Pradesh: प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रेलवे राजकीय पुलिस के डीआईजी राहुल राज कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने को पहुंचे. इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म में निरीक्षण कर जीआरपी थाना में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ काशी आने की उम्मीद है. इसको लेकर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाया जाएगा. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण के लिए स्टेशन क्षेत्र में होडिंग एरिया बनाएं जा रहे है. इसको लेकर जीआरपी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. रेलवे स्टेशनों सहित ट्रेनों के अंदर यात्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी पर है. जीआरपी के वाराणसी पर क्षेत्र के उप महानिरीक्षक राहुल राज ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

मीडिया से बात करते हुए राहुल राज ने कहा कि जीआरपी प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पूरी तरीके से तैयार है. प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी एक महत्वपूर्ण स्थान है. जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में ट्रेनों की यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. इसकी सुरक्षा के लिए जीआरपी भी अपना महत्व समझते हुए अपनी तैयारी को पुख्ता कर रही है. हम डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस बल के साथ स्टेशन प्लेटफॉर्म और होल्डिंग एरिया पर चक्रमण करते रहेंगे और ज्यादा संख्या होने पर भगदड़ की स्थिति ना हो इसका भी प्रबंध करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मुगलसराय स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन को भी एक कंपनी पीएसी अतिरिक्त प्रदान की जाएगी, जिसकी व्यवस्था से कुशल रहे. कुल मिलाकर हम लोगों की तैयारी पूर्ण है.

Advertisements