उत्तर प्रदेश: बरेली जीआरपी गोली कांड में विभागीय जांच अपने अंतिम पड़ाव पर है बुधवार को सीओ गाजियाबाद ने जीआरपी थाने में पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया था. इस दौरान पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए थे. सीओ गाजियाबाद ने इंस्पेक्टर परवेज अली खान के साथ ही चारों सिपाहियों को बयान की वीडियोग्राफी के लिए गाजियाबाद बुलाया था वीडियो ग्राफी बयान के लिए आज चारों सिपाही गाजियाबाद पहुंच गए जहां उनके बयान को रिकॉर्ड किया जाएगा.
बता दे जीआरपी थाने में 2 सितंबर की रात गोलियां चलने से इंस्पेक्टर परवेज अली खान सिपाही छोटू कुमार घायल होने का मामला शासन तक पहुंचाने के बाद इस मामले की जांच सीओ जीआरपी गाजियाबाद को सौंप गई थी. वहीं जिन दोनों पिस्टलों से गोलियां चली थी उन्हें जांच के लिए पूर्व में भेजा जा चुका है इंस्पेक्टर परवेज अली खान सिपाही छोटू कुमार मोनू कुमार मनोज कुमार को निलंबित कर जीआरपी मुरादाबाद के संबद्ध कर दिया गया.
वहीं प्रकरण की जांच कर रहे सीओ गाजियाबाद सुदेश गुप्ता को 15 दिन में जांच रिपोर्ट भेजनी है समय से रिपोर्ट भेजी जा सके इसके लिए सीओ गाजियाबाद बरेली जंक्शन पहुंचे संबंधित सिपाहियों के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें वीडियोग्राफी के लिए गाजियाबाद बुलाया उनके उनके बयान दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर परवेज अली को बुलाकर जांच पूरी कर जल्द रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को मुहैया कर दी जाएगी.