Vayam Bharat

GSEB HSC Result 2024: गुजरात बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, साइंस में 82.85% छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विज्ञान स्ट्रीम में इस बार लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

Advertisement

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने आज, 9 मई को 12वीं विज्ञान, आर्ट्स और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. गुजरात बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. 12वीं की परीक्षा में 4.7 लाख लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे.

गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली पाली में परीक्षा 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा 3 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की गई थी. 2023 में एचएससी विज्ञान स्ट्रीम का रिजल्ट 2 मई को घोषित किया गया था. रिजल्ट 65.58 प्रतिशत दर्ज किया गया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 64.66 फीसदी और लड़कों का 66.32 फीसदी रहा.

*ऐसे चेक करें रिजल्ट*
• गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.

• होम पेज पर 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

• अब रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

• मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

12वीं सामान्य स्ट्रीम में 91.93 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं विज्ञान स्ट्रीम का रिजल्ट 82.45 फीसदी दर्ज किया गया है. जनरल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 378268 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 3,47,738 पास हुए हैं. वहीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 111132 शामिल हुए थे, जिनमें से 91625 पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम ग्रुप ए का रिजल्ट 90.11 फीसदी और ग्रुप बी का 78.34 प्रतिशत दर्ज किया गया है. कुल पास प्रतिशत 68.42 फीसदी रहा.

वहीं मोरबी जिले का रिजल्ट सबसे अधिक 92.8 प्रतिशत दर्ज किया गया. छोटा उडपुर का रिजल्ट सबसे कम 51.36 प्रतिशत है. इस साल साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों का कुल रिजल्ट 83.53 फीसदी और लड़कियों का 82.35 प्रतिशत रहा. विद्यार्थी कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisements