जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद से लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी -अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में कटौती की है. 22 सितंबर 2025 से जीएसटी 2.0 लागू होने वाला है. इसका सबसे बड़ा लाभ सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया को मिला है, जिसने अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो में मॉडल-वार जीएसटी लाभ की घोषणा की है.
Suzuki Access और Avenis हुई इतनी सस्ती
भारतीय बाजार में Access और Avenis सहित Suzuki के एंट्री-लेवल स्कूटर सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से हैं. नए जीएसटी 2.0 के तहत, Access पर अब 8,523 रुपए का जीएसटी लाभ मिल रहा है, जबकि स्पोर्टी Avenis 7,823 रुपए सस्ता हो गई है. मैक्सी-स्कूटर स्टाइलिंग चाहने वाले खरीदारों के लिए बर्गमैन स्ट्रीट रेंज को भी फायदा मिलेगा.
स्टैंडर्ड Burgman Street पर 8,373 रुपए का प्रॉफिट मिल रहा है, जबकि Burgman Street EX 9,798 रुपए सस्ती हो गई है. सुजुकी की मोटरसाइकिल लाइनअप में ये प्रभाव और भी ज़्यादा स्पष्ट है. 150 सीसी से 250 सीसी सेगमेंट में मेन मोटरसाइकिल Gixxer सीरीज पर टैक्स में अच्छी-खासी बचत हो रही है. जिक्सर 150 अब 11,520 रुपए सस्ती हो गई है, जबकि फुली-फेयर्ड जिक्सर SF पर 12,311 रुपए की बचत हो रही है.
Gixxer 250 और Gixxer SF 250 पर 16,525 रुपए की बचत
वहीं, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 लगभग 16,525 रुपए और 18,024 रुपए के प्रॉफिट के साथ आती हैं.एडवेंचर के शौकीनों को भी GST 2.0 से फायदा होगा क्योंकि सुजुकी की V-Strom SX पर घरेलू बाजार में 17,982 रुपए का लाभ मिल रहा है.
ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा
बता दें, ऑटो सेक्टर में हालिया प्राइस कट्स ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा लेकर आए हैं. खासतौर पर 350cc से ऊपर की बाइक्स और गाड़ियों में जहां कीमतें पहले बढ़ रही थीं, वहीं अब Suzuki जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को और वैल्यू फॉर मनी बना रही हैं. इस बदलाव से न सिर्फ खरीदारों को किफायती ऑप्शन मिल रहे हैं, बल्कि त्योहारी सीजन के दौरान डिमांड में तेज उछाल देखने को मिल सकता है.