दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के इस्तेमाल पर परामर्श जारी किया है. चुनाव प्रचार में एआई के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ा है. साथ ही यह मतदाताओं को प्रभावित करने का भी क्षमता रखता है. वहीं, चुनाव आयोग ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों को गाइडलाइंस जारी कर एआई के उपयोग में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं.
चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन में एआई सामग्री के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कुछ मानदंड पेश किए गए हैं. इनमें राजनीतिक दलों को एआई प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पन्न या परिवर्तित किसी भी छवि, वीडियो, ऑडियो या अन्य सामग्री को ‘एआई से तैयार/ डिजिटल रूप से संवर्धित/ कृत्रिम सामग्री’ के रूप में चिह्नित करना होगा.
AI और ‘डीप फेक’ का इस्तेमाल को लेकर चेतावनी
जारी गाइडलाइन के अनुसार, राजनीतिक दलों को प्रचार विज्ञापनों या प्रचार सामग्री के प्रसार के दौरान ‘अस्वीकरण’ (डिस्क्लेमर) भी शामिल करना होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने हाल में गलत सूचना के प्रसार में एआई और ‘डीप फेक’ के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘डीप फेक’ और गलत सूचनाओं से चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास खत्म हो सकता है.
पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान आयोग ने सोशल मीडिया मंचों के जिम्मेदारी पूर्ण और नैतिक तरीके से उपयोग के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे. आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों से कहा, ‘हाल के सालों में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में प्रगति ने छवियों, वीडियो और ऑडियो सहित अत्यधिक विश्वसनीय कृत्रिम सामग्री के निर्माण को सक्षम बनाया है.’
BJP-AAP AI का कर रही उपयोग
इसमें आग कहा गया कि, ‘राजनीतिक प्रचार में एआई प्रौद्योगिकियों के बढ़ते उपयोग के साथ, पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना आवश्यक है. क्योंकि चित्रों, वीडियो और ऑडियो सहित एआई-जनित सामग्री में मतदाता की राय और विश्वास को प्रभावित करने की क्षमता है.’ दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए एआई का भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं.