Vayam Bharat

Gujarat Board SSC 10th Result 2024 घोषित, इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपनी मार्कशीट, डाउनलोड का भी विकल्प

गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एसएससी में इस बार कुछ 82.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Advertisement

गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एसएससी में इस बार कुल 82.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर परिणाम चेक कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 22 मार्च के बीच राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था.

इस बार परीक्षा में कुल 706370 नियमित परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 699598 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 577556 पास हुए हैं. नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 82.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है. एसएससी में पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी हैं. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक 86.89 फीसदी रहा. वहीं कुल 79.12% लड़के पास हुए हैं.

वहीं इस बार कुल 165984 स्टूडेंट्स ने दोबारा से 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 160451 परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 78715 पास हुए हैं. इस छात्रों का रिजल्ट 49.06 प्रतिशत रहा. इस बार कुल 1,389 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा. राज्य में 264 स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा. वहीं कुल करीब 70 स्कूलों का परिणाम शून्य रहा.

सभी छात्र इस लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

https://gseb.org/

*कितने छात्रों को क्या मिला ग्रेड?*
• A 1: 23247
• A 2: 78893
• B 1: 118710
• B 2: 143894
• C 1: 134432
• C 2: 72252
• D: 6110
• E 1: 18

गांधीनगर जिले का परिणाम इस बार सबसे अधिक रहा. कुल 87.22% पास हुए हैं. सूरत जिले का परिणाम 86.75%, नर्मदा का 86.54%, बनासकांठा 86.23%, और मेहसाणा जिले का परिणाम 86.03% फीसदी है. वहीं 33 जिलों में पोरबंदर जिले का रिजल्ट सबसे कम 74.57 फीसदी रहा. बेसिक गणित विषय का रिजल्ट सबसे कम 83.4 प्रतिशत है. मानक गणित का रिजल्ट सबसे अधिक 99.45 प्रतिशत रहा.

Advertisements