भोपाल में गुजरात के CM दे रहे थे भाषण, अचानक हुआ कुछ ऐसा, बोले-ये अपने हाथ में नहीं

गुजरात के मुख्यमंत्री भोपाल में एक कार्यक्रम को सोमवार को संबोधित कर रहे थे. तभी अचानक बिजली गुल हो गई. इससे सभागार में अंधेरा हो गया. करीब एक मिनट के बाद बिजली वापस आई. बिजली वापस आने के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने दोबारा संबोधन शुरू कर दिया. बिजली गुल हो जाने का वीडियो भी सामने आया हैं.

Advertisement

इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे.

अचानक गुल हुई बिजली

दरअसल, भूपेंद्र पटेल सोमवार को भोपाल के रवींद्र भवन में सदाकाल गुजरात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. भूपेंद्र पटेल वहीं सभागार में संबोधन दे रहे थे, तभी बिजली गुल हो गई. जब बिजली वापस आई तो सीएम भूपेंद्र पटेल ने माइक चेक किया और कहा-अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है.

‘गांधी और पटेल ने स्वराज्य दिलाया’

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरातियों की एक कहावत है कि जहां एक गुजराती वहां सदाकाल गुजरात. ये साबित हो चुका है. स्वराज के लिए गुजरात के सपूत महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जोड़ी ने हमें स्वराज्य दिलाया. इसके बाद अपने गुजरात की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित भाई ने सुराज दिया.

‘गुजरातियों का स्वर्ण काल’

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरातियों का स्वर्ण काल चल रहा है. गुजरातियों का मान-सम्मान बढ़ता जा रहा है. एक समय वो था जब गुजरात में न बिजली थी, पानी के लिए ट्रेन चलानी पड़ी थी. लेकिन एक नेतृत्व आया जो कितना बड़ा बदलाव लाया. ये नरेंद्र मोदी ने दुनिया को बता दिया. मोदी जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात को देश का ग्रोथ इंजन बनाया.

डिप्टी सीएम ने की तारीफ

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि भोपाल के एक विशेषता यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा देश में पैदा की तो देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड इंदौर को मिला. उन्होंने कहा कि गुजरात कोई साधारण जगह नहीं है. ईश्वर का ऐसा वरदान है जिसके कारण देश आगे बढ़ रहा है.

Advertisements