गुजरात के सूरत जिले में एक बड़ी घटना घटी. सिटी लाइट इलाके में सनसिटी नामक जिम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया. जिम के ऊपर बने स्पा सेंटर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाली दो लड़कियों की मौत हो गई. दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हुई. तीन लड़कियां समय रहते बाहर निकल गईं, जबकि दो लड़कियां बाथरूम में फंस गईं. दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम के समय सनसिटी जिम में चहल-पहल थी. अचानक से जिम से धुआं निकलने लगा तो जिम कर रहे लोग बाहर निकल आए. सनसिटी जिम के ऊपर की स्पा और सैलून सेंटर भी था. वहां पर कुछ लड़कियां काम कर रही थीं. देखते ही देखते आग स्पा सेंटर तक पहुंच गई और वहां पर धुआं भर गया. आग देख वहां पर काम कर रहीं लड़कियां डर गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं.
2 लड़कियों ने अपने आप को बाथरूम में बंद किया
Surat, Gujarat: A massive fire broke out on the third floor of the Pooja Abhishek building in the Citylight area, where a gym and spa center was operating. Two young women died from burn injuries, and several others are reported trapped. Twelve fire brigade vehicles are on-site,… pic.twitter.com/uLwmWX5V0D
— IANS (@ians_india) November 6, 2024
इस दौरान दो लड़कियों ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया, जबकि तीन लड़कियां किसी तरह हिम्मत करके बाहर निकल आईं. बाथरूम में ही बंद दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई. ये दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और स्पा सेंटर में दाखिल हुई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग!
फायर ब्रिगेड ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो दोनों लड़कियां बेहोश पड़ी थीं. आनन-फानन में टीम उनको अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे की सूचना पर डीसीपी सूरत विजय गुर्जर और डिवीजनल फायर ऑफिसर हरीश गढ़वी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हालांकि फायर बिग्रेड की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है.