मामला गोधरा जिले के पंचमहाल का है. यह घोटाला कलेक्टर की छापेमारी के दौरान सामने आया है. दरअसल, यहां कलेक्टर के साथ-साथ जिला अपर समाहर्ता और जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर जांच की थी. इस दौरान परीक्षा केंद्र उप अधीक्षक की गाड़ी से 7 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.
गुजरात के गोधरा शहर में NEET परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर नकल करने का मामला सामने आया है. इसमें 6 छात्रों के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष को भी पकड़ा गया है. परीक्षा केंद्र अधीक्षक की गाड़ी से 7 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला गोधरा जिले के पंचमहाल का है. यह घोटाला कलेक्टर की छापेमारी के दौरान सामने आया है. दरअसल, यहां कलेक्टर के साथ-साथ जिला अपर समाहर्ता और जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर जांच की थी. इस दौरान परीक्षा केंद्र उप अधीक्षक की गाड़ी से 7 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.
जांच के दौरान जब अधिकारियों ने परीक्षा उप केंद्र अधीक्षक के मोबाइल को चेक किया तो उनके व्हाट्सऐप चैट में कुल 6 छात्रों के नकल करने की बात सामने आई. छात्रों और उप केंद्र अधीक्षक के बीच हुई बातचीत से यह भी पता चला कि प्रति छात्र 10 लाख रुपए लेने की बात तय हुई थी.
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने गोधरा पुलिस स्टेशन में 3 लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. जय जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट, वडोदरा के रॉय ओवरसीज नामक कंपनी के मालिक परशुराम रॉय और गोधरा के आरिफ वोरा के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस ने विश्वासघात, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.