अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने इंटरनेशनल स्कूल्स स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन (ISSO) स्विमिंग रीजनल चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया. इस खास मौके पर क्रिकेट लीजेंड और पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और पहली रेस को हरी झंडी दिखाई.
स्पोर्ट्समैनशिप और टीमवर्क को बढ़ावा देने वाला ISSO, देशभर में विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से ग्रासरूट स्पोर्ट्स को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन
गुजरात में पहली बार किसी स्कूल ने ISSO रीजनल टूर्नामेंट की मेजबानी की, जिसमें राज्य के 7 अंतरराष्ट्रीय स्कूलों से अंडर-9 और अंडर-11 आयुवर्ग के 115 युवा तैराकों ने भाग लिया. इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना, जिसने कुल 106 पदक और 284 अंक हासिल किए.
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल के पदक:
- 19 व्यक्तिगत स्वर्ण
- 36 रिले स्वर्ण
- 22 व्यक्तिगत रजत
- 8 रिले रजत
- 21 व्यक्तिगत कांस्य
कपिल देव ने दी बधाई
इस अवसर पर कपिल देव ने कहा, ‘अदाणी इंटरनेशनल स्कूल में आकर और ISSO स्विमिंग रीजनल चैंपियनशिप का उद्घाटन कर मैं बेहद खुश हूं. यहां की खेल सुविधाएं शानदार हैं और ये देखकर खुशी होती है कि यह स्कूल शहर में मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है.’
आगे उन्होंने कहा, ‘ऐसे प्रयास भारत के भविष्य के खेल सितारों को तैयार करने में मदद करेंगे. मैं अदाणी परिवार को बधाई देता हूं और उनके खेल जगत में योगदान की सराहना करता हूं.’
स्कूल प्रमुख सर्जियो पावेल ने कहा, ‘हमारे कैंपस में कपिल देव सर का स्वागत करना सम्मान की बात थी. उनका सादगी भरा व्यवहार और छात्रों के साथ बातचीत हमारे लिए यादगार पल रही. हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि उन्होंने हमारे स्कूल में अच्छा समय बिताया.’
उन्होंने आगे कहा,’गुजरात में पहला ISSO रीजनल आयोजन करना अदाणी ग्रुप के खेल विकास के दृष्टिकोण को और मजबूत करता है. हम अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ खेल अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
उत्कृष्ट संस्थान है अदाणी इंटरनेशनल स्कूल
अदाणी इंटरनेशनल स्कूल एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जो भविष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है. अदाणी ग्रुप के मार्गदर्शन में स्थापित येये स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और समग्र विकास को बढ़ावा देता है.
ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस और भारतीय मूल्यों का समावेश करते हुए, स्कूल छात्रों को सचेत, जिम्मेदार, खुशहाल और उद्देश्यपूर्ण नागरिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुभवी शिक्षकों और गतिशील लर्निंग माहौल के साथ, अदाणी इंटरनेशनल स्कूल रचनात्मकता, नेतृत्व और आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करता है.