Gujarat: ड्रोन से किया चोर का पीछा, 1 किलोमीटर तक खेतों में दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा 

गुजरात पुलिस हाईटेक तकनीकों का उपयोग कर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला दाहोद जिले का है, जहां पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से एक शातिर चोर को खेतों में 1 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ लिया. कुछ दिन पहले दाहोद के लिमड़ी नगर के एक मंदिर में चोरी हुई थी.

Advertisement

पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस के जरिए जांच शुरू की तो पता चला कि गुजरात और राजस्थान के मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य राजेश उर्फ राजी लाल भाभोर इस वारदात में शामिल है. वह दाहोद के गारबाड़ा इलाके का रहने वाला है.

ड्रोन की मदद से पुलिस ने चोर पकड़ा

इस घटना पर एसपी राजदीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश हुई, वह खेतों में भागने लगा. पुलिस ने तुरंत ड्रोन कैमरे से उसकी लोकेशन ट्रैक की और 1 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दाहोद और बांसवाड़ा में 10 जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. चोरी किए गए गहनों को दाहोद के एक ज्वेलर दिलीप मणिलाल सोनी को बेचा गया था.

चोर के पास सोने-चांदी के गहने और कैश बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7,32,700 रुपये के सोने-चांदी के गहने और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इस हाईटेक ऑपरेशन से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और आगे की कार्रवाई जारी है

Advertisements