Left Banner
Right Banner

गुजरात: स्कॉर्पियो में पुलिस की नेम प्लेट लगाकर बनाई Reel, गिरफ्तारी के बाद कान पकड़कर मांगी माफी

गुजरात के सूरत में सोशल मीडिया पर फेमस होने के जुनून ने एक युवक को हवालात में पहुंचा दिया. यह मामला वराछा थाना क्षेत्र का है, जहां सागर हिरपरा नाम के युवक ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड लगाकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच में पता चला कि सागर हिरपरा शक्ति विजय सोसाइटी का रहने वाला है और लहसुन-आलू बेचने का व्यापार करता है. उसने बताया कि फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए उसने पुलिस नेम प्लेट का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया.

रील बनाने के चक्कर में गया जेल

वराछा थाना पुलिस ने सागर हिरपरा को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल चेक किया, जिसमें न केवल वायरल वीडियो बल्कि पिस्टल के साथ फोटो भी मिली. पुलिस ने सागर का मोबाइल और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली है.

गिरफ्तारी के बाद युवक ने अपनी गलती मानी और पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगी. सागर ने कहा कि फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में उसने ये वीडियो बनाया था, तब समझ नहीं थी. अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा.

आरोपी ने पुलिस के सामने मांगी माफी

पुलिस ने सागर हिरपरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर फेमस होने की यह कोशिश युवक को महंगी पड़ गई.

Advertisements
Advertisement