Vayam Bharat

न दर्द हुआ, न खून बहा.. शख्स की कट गई चार उंगलियां, रहस्यमय घटना से पुलिस भी हैरान

गुजरात के सूरत शहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां अकाउंटेंट का काम करने वाले मयूर तारापरा के बाएं हाथ की चार उंगलियां कट गई और उसे इस बात का अहसास तक नहीं हुआ. उंगली कटने को लेकर मयूर तारापरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कैसे तारापरा की उंगलियां कटी?

Advertisement

न दर्द और न खून कट गईं चार उंगलियां

जानकारी के अनुसार सूरत शहर के कतारगाम इलाके की श्रीजी नगर सोसाइटी में रहने वाले मयूर तारापरा पेशे से अकाउंटेंट हैं. 8 दिसंबर की रात को वह अपने एक दोस्त से मिलने के लिए सूरत शहर से होकर गुजरने वाले न्यू रिंग रोड के वेदांत सर्कल पर पहुंचे थे. करीब 1 घंटे के इंतजार करने के बाद मयूर का दोस्त वहां नहीं आया. फिर उसने फोन कर तारापरा से कहा कि अभी वह नहीं आ सकता है.

जिसके बाद मयूर अपने घर की तरफ जाने के लिए निकल पड़े. वेदांत सर्कल से वह वरियाव ब्रिज की तरफ़ जा रहे थे, तभी रास्ते में मयूर को लघु शंका लगी तो वे रुक गए. इसके बाद मयूर को चक्कर आ गया और वे बेहोश होकर कर गिर गए. वहीं, जब वह होश में आए तो उनके हाथों की उंगलियां गायब थीं. यह देखकर मयूर काफी परेशान हो गए कि आखिरकार उनके साथ ऐसा कैसे हो गया?

इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अपने दोस्त को दी. खबर मिलते ही उनका दोस्त भी मौके पर पहुंच गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने उनकी कटी हुई उंगलियों का इलाज किया और उसके बाद छुट्टी दे दी. जिस वक्त मयूर की उंगलियां कटी, उन्हें दर्द भी नहीं हुआ. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी.

जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से लेकर 400 मीटर तक के एरिया की छानबीन की, लेकिन लेकिन पुलिस को खून का एक कतरा भी नहीं मिला. साथ ही पुलिस को ना ही कोई ऐसा निशान मिला था जिससे यह तय हो सके कि मयूर तारपरा की उंगलियों को काटने का काम इस जगह पर हुआ हो. मयूर तारापरा इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. बस वह एक ही रट लगा रहे हैं कि उनकी उंगलियां कब और कैसे कट गईं?

पुलिस के लिए भी घटना बनी रहस्य

सूरत पुलिस के एसीपी आर.पी.झाला ने आजतक को बताया कि पुलिस फिलहाल मयूर के द्वारा बताई गई बातों की जांच कर रही है. पुलिस की जांच जारी है और जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है. पुलिस के लिए जानना भी जरूरी हो गया है कि आख़िर कैसे और क्यों मयूर के हाथों की उंगलियां कटी. पुलिस ने मयूर के द्वारा बताई गई जगह पर जाकर जांच भी की लेकिन वहां से कोई सुराग नहीं मिला है. मयूर ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है और जब उसके साथ ऐसा हुआ तो उसे पता भी नहीं चला था और दर्द भी नहीं हुआ था.

Advertisements