इन दिनों गुजरात में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. इस बीच गुजरात में गर्मी के साथ-साथ बारिश का भी अनुमान है. जिसमें मौसम विभाग ने प्री-मानसून एक्टिविटी के चलते बारिश की संभावना जताई है ओर बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. जिसमें 11, 12, 13 अप्रैल को प्री-मानसून बारिश का अनुमान है.
*11 अप्रैल को साबरकांठा, अरावली, महिसगढ़, दाहोद में बारिश का अनुमान*
11 अप्रैल को साबरकांठा, अरावली, महिसगर, दाहोद, दीव और दमन, दादरानगर हवेली में बारिश का अनुमान है. साथ ही 12 अप्रैल को भरूच, सूरत, नवसारी और दमन, दादरानगर हवेली में बारिश का अनुमान है. वहीं 13 अप्रैल को भरूच, सूरत, नवसारी और भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ में बारिश होगी. इस बीच राज्य को गर्मी से आंशिक राहत मिलेगी.
*अहमदाबाद में 38.8 डिग्री, गांधीनगर में 38.5 डिग्री*
अप्रैल महीने में राज्य के 3 शहरों में तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं भुज 39.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर रहा है. साथ ही वल्लभ विद्यानगर में तापमान 39.1 डिग्री तक पहुंच गया है. अहमदाबाद में 38.8 डिग्री, गांधीनगर में 38.5 डिग्री, वडोदरा में 38.6 डिग्री, अमरेली में 38.8 डिग्री और राजकोट में 38.7 डिग्री, सुरेंद्रनगर में 39.1 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए तापमान की बात करें तो दिसा में 38.7 डिग्री, वल्लभ विद्यानगर में 39.1 डिग्री, वडोदरा में 38.6 डिग्री, सूरत में 37.8 डिग्री, अमरेली में 38.8 डिग्री, भावनगर में 36.7 डिग्री, राजकोट में 38.7 डिग्री और सुरेंद्रनगर में 39.1 डिग्री दर्ज किया गया.