गुजरात के मोरबी जिले में बहने वाली मच्छु नदी में 2 युवकों और 1 नाबालिग के डूबने की खबर सामने आई है. तालाब में नहाने की बात कहकर 7 लोग घर से निकले थे. लेकिन सभी नदी में नहाने चले गए. इनमें से चार को बचाया जा सका, लेकिन अभी भी तीन लोग लापता हैं.
फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर पानी में डूबे तीनों की तलाश शुरू कर दी है. गुजरात में पिछले एक सप्ताह में नहाने के दौरान डूबने की यह तीसरी बड़ी घटना है. NDRF टीम से मिली जानकारी के अनुसार मच्छु नदी बांध के पास लापता 3 लोग नदी में डूब गए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक युवक के डूबने के बाद उसे बचने की कोशिश में दो अन्य लोग भी डूब गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं, पुलिस के मुताबिक यह हादसा नवा सादुल्का गांव के पास हुआ है. वहां पर नदी काफी गहरी है. NDRF की टीम जिन लोगों की तलाश कर रहा है, उनमें परमार से चिराग तेजाभाई जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही, वहीं, भंखोडिया से धर्मेश भूपेन्द्रभाई और गौरव किशोरभाई जिनकी उम्र 16 साल और 18 साल बताई जा रही है शामिल है. यह घटना दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच घटी है.