गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से जहरीला धुआं फैल गया. इस हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई. कंपनी की ओर से कहा गया है कि चारों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के ऐलान किया है.
वहीं, दहेज पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया कि शनिवार रात गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) की एक प्रोडक्शन यूनिट में पाइप से जहरीली गैस लीक होने के बाद कंपनी का एक कर्मचारी और तीन संविदा कर्मचारी बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि चारों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश कुमार मगनदिया (48), (भरूच के रहने वाले), मुद्रिका यादव (29) (झारखंड के अधौरा के रहने वाले), सुचित प्रसाद (39) और महेश नंदलाल (25) (दोनों उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले) के रूप में हुई है.
मीडिया को दिए गए बयान में जीएफएल ने कहा कि यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे हुई और गैस रिसाव का तुरंत पता लगा लिया गया और टीम ने इसे नियंत्रित कर लिया. हालांकि 4 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई, उन्हें हमारे ऑनसाइट व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. उन्हें चिकित्सा देखभाल के लिए भरूच अस्पताल भेजा गया. दुर्भाग्य से हमारे सभी प्रयासों के बावजूद चारों को बचाया नहीं जा सका.
कंपनी ने कहा कि कंपनी प्रत्येक मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये की सहायता राशि देगी, साथ ही बीमा लाभ और लंबित वेतन का पूरा भुगतान करेगी. बयान में कहा गया है कि कंपनी ने मृतक कर्मचारी के बच्चे को नौकरी की पेशकश की है और कहा कि वह उसकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई सहित उसकी शिक्षा का खर्चउ ठाएगी.