Vayam Bharat

गुजरात: व्यापारी ने 4.5 कैरेट के हीरे में बनवाई ट्रंप की तस्वीर, कीमत जान होश उड़ जाएंगे

गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने एक कमाल का हीरा तैयार किया है जिस पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का चेहरा बना हुआ है. इस हीरे को तराशने के लिए 60 दिनों की कड़ी मेहनत लगी है और इसमेंं 5 कुशल कारीगारों ने इसे करिश्मे को अंजाम दिया है. इस डायमंड की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने यह अनोखा हीरा तैयार किया है. यह हीरा लैब ग्रोन डायमंड है जिसे तराशकर डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का आकार दिया गया है. हीरे को तराशकर कोई आकृति देना बहुत ही कठिन काम है. इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है. इसलिए इनकी कंपनी के 5 कारीगरों ने इस एक हीरे को तराशने पर मेहनत की और करीब 60 दिन बाद ये रिजल्ट सामने आया है.

इस हीरे की कीमत फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है. जबकि भारतीय बाजार में इसकी बात करें तो यह करीब साढ़े आठ लाख रुपये का है. मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ग्रीनलैब डायमंड में यह खास हीरा तैयार किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को साइड से देखने पर जैसी आकृति बनती है उसी शेप में इस हीरे को तराशा गया है. हीरे पर डिटेलिंग का काम बहुत ही बारीकी से किया गया है.

हीरे के रिफ्लेक्शन को बरकरार रखने के लिए इसे तली से नॉर्मल डायमंड की तरह तराशा गया है जो साइड से देखने में सामान्य डायमंड की तरह ही दिख रहा है. इस डायमंड की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स ने पोस्ट किए हैं.

पीएम मोदी के करीबी हैं माने जाते हैं हीरा व्यापारी

ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल पीएम मोदी के काफी पहले से करीबी माने जाते हैं. इससे पहले जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का एक हीरा भेंट किया था. इस हीरे की कीमत उस वक्त करीब 20 हजार यूएस डॉलर बताई गई थी. इस हीरे को अब राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाएगा.

Advertisements