Left Banner
Right Banner

Gujarat: ‘विसावदर चुनाव महाभारत से कम नहीं, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, ‘BJP के पास पैसा और पावर, तो AAP…’

Gujarat Assembly By-Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के विसावदर सीट पर हो रहे उपचुनाव प्रचार के लिए खड़िया गांव में विशाल जनसभा कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 30 साल के राज में गुजरात को 50 साल पीछे ढकेल दिया है. आज गुजरात में बिजली, पानी, सड़कें, रोजगार कुछ भी नहीं है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में शानदार सड़कें बन रही हैं, लेकिन बीजेपी 30 साल में सड़क तक नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि भले ही गुजरात में बीजेपी 30 साल से है, लेकिन 20 साल से विसावदर के लोगों ने उसे जितने नहीं दिया है. विसावदर का चुनाव महाभारत से कम नहीं है. बीजेपी के पास अथाह पैसा और पावर है, तो ‘आप’ के पास जनता का प्यार है. जनता ‘आप’ को चुनेगी.

अरविंद केजरीवाल ने एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्वांजलि देने के पश्चात कहा कि राजकोट से जूनागढ़ का रास्ता सड़क से 125 किलोमीटर का है. राजकोट से जूनागढ़ की सड़क इतनी जर्जर हालत में है कि मुझे आने में साढ़े तीन घंटे लग गए. आज पूरी दुनिया आधुनिक हो रही है, दुनिया भर में शानदार सड़कें बन रही हैं. लेकिन, गुजरात में 30 साल राज करने के बाद भी बीजेपी सड़कें नहीं बना पाईं.

लोगों को चलानी पड़ती है 40 किमी की गति से गाड़ी- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ प्रमुख ने कहा कि गुजरात की सड़कों की हालत यह है कि लोगों को 40 किलोमीटर की गति से गाड़ी चलानी पड़ती है, जबकि दूसरे राज्यों में 100-150 किमी स्पीड से गाड़ियां चल रही हैं. रविवार को मैं जूनागढ़ से कालसारी में जनसभा करने के लिए गया. वहां भी सारी सड़कें टूटी हुई थीं. बीजेपी ने 30 साल में क्या काम किया?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में हर घंटे पावर कट लग रहे हैं. रविवार को कालसारी में गए तो वहां बिजली नहीं थी. गांव से लेकर शहरों में बिजली-सड़कें नहीं हैं. सारी सरकारी नौकरियों के पेपर लीक हो रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसानों को बिजली, पानी, खाद और फसलों के दाम नहीं मिलते हैं. 30 साल राज करने के बाद भी बीजेपी ने गुजरात की जनता को कुछ नहीं दिया.

बीजेपी 30 साल में गुजरात को 50 साल पीछे ले गई- अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि 30 साल बहुत होते हैं. सिंगापुर एक छोटा सा शहर है. 1963 में सिंगापुर आजाद हुआ और 1993 तक, 30 साल में सिंगापुर दुनिया का नंबर वन देश बन गया. सबसे अमीर देश बन गया. दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान भी तहस नहस हो गया था, उसने भी तरक्की कर ली. आज सारी दुनिया ने तरक्की कर रही है, लेकिन बीजेपी 30 साल में गुजरात को 50 साल पीछे ले गई.

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बीजेपी का 30 साल से शासन है. लेकिन, पिछले 20 साल से विसावदर के लोग बीजेपी को धक्के मारकर बाहर निकाला हुआ है. 20 साल से विसावदर में बीजेपी का विधायक नहीं बना है. विसावदर की जनता ने पहचान लिया है कि बीजेपी एक फर्जी और भ्रष्टाचारी पार्टी है. इसको वोट नहीं देना है. अब बीजेपी ने धोखेबाजी करनी चालू कर दी है.

पैसे और डर से किसी को तोड़ना जनता के साथ धोखा’

उन्होंने कहा कि विसवदर की जनता ने हर्षद रिबड़िया को जिताया, बीजेपी ने उसे तोड़कर अपने में मिला लिया. विसावदर की जनता ने आम आदमी पार्टी के भूपत को जिताया, उसे भी तोड़ दिया. पैसे और डर से किसी को तोड़ना जनता के साथ धोखा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर के लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं देने की कसम खाई है, लेकिन उनका कहना है कि वह किसे वोट दें. वह जिसको वोट देते हैं, वह टूट कर बीजेपी में चला जाता है. इसलिए आम आदमी पार्टी ने गुजरात के अपने सबसे भरोसेमंद और कट्टर ईमानदार गोपाल इटालिया को टिकट दिया.

उन्होंने कहा कि गोपाल इटालिया ने गुजरात में ‘आप’ की नींव रखी. वह एक मजबूत व्यक्तित्व वाले इंसान हैं, जिन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती. अगर विसावदर के लोग गोपाल इटालिया को भारी मतों से जिताते हैं, तो वे कभी नहीं टूटेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोपाल इटालिया एक साधारण परिवार से आते हैं और पहले गुजरात पुलिस में नौकरी करते थे. लेकिन, उन्होंने नौकरी छोड़कर समाज सेवा का रास्ता चुना. इससे उनकी ईमानदारी साबित होती है. अगर वे बेईमान होते, तो पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ते, क्योंकि वहां लाखों -करोड़ों कमा सकते थे.

करोड़ों रुपये के ऑफर के बाद भी नहीं टूटे गोपाल इटालिया- अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि गोपाल इटालिया पिछले 15 साल से गुजरात के गांव-गांव में लोगों की सेवा कर रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें करोड़ों रुपये के ऑफर दिए, फिर भी नहीं टूटे. इसलिए विसावदर के लोगों को गोपाल इटालिया को भारी मतों के अंतर से जिताना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर का यह चुनाव महाभारत से कम नहीं है. एक तरफ बीजेपी के पास अथाह सेना, पुलिस, सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रशासन और पैसा है और दूसरी तरफ ‘आप’ के पास सिर्फ जनता का प्यार और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद है. विसावदर के लोग ‘आप’ को जिताएंगे तो गोपाल इटालिया विधानसभा में गुजरात की जनता की आवाज बनेंगे.

 

 

Advertisements
Advertisement