GPM : दुष्कर्म के मामले में कोर्ट परिसर से फरार हुए आरोपी गुलशन मांझी को गौरेला पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया.गुलशन मांझी 08 सितंबर 2025 को कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था और तब से लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था.पुलिस ने सूचना के आधार पर भस्कुरा गांव में घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.
दरअसल गुलशन मांझी को दुष्कर्म के मामले में गौरेला पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 के तहत गिरफ्तार किया था.
उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था, जहां दो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उसने पुलिस को धक्का देकर कोर्ट परिसर की दीवार फांदकर फरार हो गया.इसके बाद वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था ताकि पुलिस उसका पीछा न कर सके.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुलशन मांझी अपने परिवार से मिलने के लिए भस्कुरा गांव आने वाला है.आरोपी ने अपने प्लान के तहत रीवा (मध्यप्रदेश) जाने वाली ट्रेन से वेंकटनगर स्टेशन पहुंचा.वहां से पैदल भस्कुरा गांव की ओर जा रहा था, तभी गौरेला पुलिस ने पहले से तैयार घेराबंदी के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस कार्यवाही में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा और एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार के सुपरविजन में आरोपी की पतासाजी और धर पकड़ में साइबर सेल जीपीएम के सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप, रवि त्रिपाठी तथा आरक्षक राजेश शर्मा, इंद्रपाल आर्मो, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, हर्ष गहरवार और सन्नी कोशले की मुख्य भूमिका रही.