जसवंतनगर : जसवंतनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दबंगों की हैवानियत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सरेआम एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि गाली-गलौज और छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई.
इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़िता राजकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर रही है.
क्रूरता का नग्न नाच: घर में घुसकर किया हमला
पीड़िता राजकुमारी ने पुलिस को दिए अपने बयान में घटना का विस्तृत ब्यौरा दिया है. उन्होंने बताया कि यह खौफनाक वारदात बीते 9 मई की शाम करीब 7 बजे की है.उस वक्त राजकुमारी अपने घर पर मौजूद थीं, तभी फतेहपुर गांव के ही अवधेश कुमार, गिरीश कुमार, दीपू और शिवम अचानक उनके घर में जबरन घुस आए. ये सभी आरोपी लाठी-डंडों से लैस थे और अवधेश कुमार के हाथ में तो तमंचा भी था.
घर में घुसते ही उन्होंने बिना किसी उकसावे के गाली-गलौज शुरू कर दी. राजकुमारी के अनुसार, स्थिति तब और भयावह हो गई जब अवधेश कुमार ने उनका हाथ पकड़कर बुरी नीयत से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी.इसी बीच, गिरीश कुमार ने उन पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. यह सब राजकुमारी के अपने ही घर में हो रहा था, जहां वह खुद को सबसे सुरक्षित महसूस करती थीं.
हमलावरों का शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे और मौके पर पहुंचे. पड़ोसियों की हिम्मत से ही राजकुमारी को इन दबंग हमलावरों के चंगुल से बचाया जा सका। यदि पड़ोसी समय पर न पहुंचते तो शायद स्थिति और भी बिगड़ सकती थी. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ आरोपियों की बर्बरता यहीं नहीं रुकी। जाते-जाते उन्होंने राजकुमारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और कहा कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा.
जाते समय उन्होंने घर में रखा कीमती सामान भी तोड़ डाला. पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने उनके घर का हीटर, गैस सिलेंडर और अलमारी जैसे घरेलू सामानों को भी नुकसान पहुंचाया.इस घटना से राजकुमारी को न सिर्फ शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचा है, बल्कि उन्हें भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही जसवंतनगर थाना पुलिस हरकत में आ गई. प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि पीड़िता राजकुमारी की तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों – अवधेश कुमार, गिरीश कुमार, दीपू और शिवम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा और दबंगों के बढ़ते आतंक पर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.पुलिस और प्रशासन से उम्मीद है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.