Vayam Bharat

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक सूरत से बरामद, ताप्ती नदी में गोलियां भी मिलीं

मुंबई में पिछले दिनों अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग हुई थी. इसमें शामिल आरोपियों ने फायरिंग में इस्तेमाल हथियार सूरत की तापी नदी में फेंके थे. इसके खुलासे के बाद हथियारों को खोजने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच एक टीम सोमवार को सूरत पहुंची. यहां पर तापी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जानकारी के मुताबिक इस टीम के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच के एनकाउंटर स्पेलिस्ट दया नायक भी सूरत पहुंचे थे.

Advertisement

सूरत शहर के बीच से गुजरने वाली वाली तापी नदी पर बने रेलवे ब्रिज से सलमान खान के घर पर गोलीबार करने वाले आरोपियों ने कबूल किया था कि उन्होंने इस्तेमाल किए गए हथियारों को तापी नदी में फेंक दिया. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी ब्रिज के ऊपर खड़े हुए और बोट के जरिए तापी नदी में गोताखोरों ने फेंके गए हथियारों को तलाशने की कोशिश की. खबर लिखे जाने तक नदी से कुछ भी मिलने की खबर नहीं है.

सलमान खान के घर पर गोलीबार करने के जुर्म में पश्चिमी कच्छ भुज पुलिस ने विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के दो शूटरों को गिरफ्तार किया था और उसके बाद मुंबई पुलिस को सौंप दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल देश के चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का खुलासा हुआ है.

सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गोलीबारी करने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. 16 अप्रैल को पश्चिमी कच्छ भुज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

सलमान खान के घर पर गोली चलवाने की जिम्मेदारी लॉरेंस विसनोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी. जिस फेसबुक पोस्ट पर जिम्मेदारी ली गई थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का था.

Advertisements