Vayam Bharat

Guna : “पिताजी प्रणाम, मैं बालिग हूँ, प्रेमी के साथ जा रही हूँ… “, लिख कर युवती ने प्रेमी का थामा हाथ

MP News in Hindi : गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने परिवार को झकझोर कर रख दिया. 23 साल की एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर चली गई. घर छोड़ने से पहले उसने अपने पिता के नाम एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उसने अपने इस कदम के पीछे की वजह बताई. युवती ने खत में जो कुछ लिखा, उस पढ़ कर घर वाले भी सहम गए.

Advertisement

“आदरणीय पिताजी, प्रणाम,

मैं आज सुबह घर छोड़कर जा रही हूं. मैं गुना जा रही हूं, जहां से मैं अपने प्रेमी के साथ किसी और शहर जाकर शादी करूंगी. मैं बालिग हूं और अपने फैसले खुद ले सकती हूं. आपने मेरी शादी मेरी मर्जी के खिलाफ तय कर दी, जिसे मैं पसंद नहीं करती. मुझे माफ कर दीजिए और कृपया अपनी बेटी और होने वाले दामाद को आशीर्वाद दीजिए. आपकी बेटी. ”

पढ़ने लिखने में अच्छी थी युवती

परिवार वालों की मानें तो, युवती पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी थी. उसने स्कूल में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया था. उसने 2018 में 10वीं में 83% और 2020 में 12वीं में 72% अंक हासिल किए थे. परिवार ने उसकी पढ़ाई और करियर को लेकर बड़े सपने देखे थे… लेकिन इस घटना के बाद वो कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं यहीं.

परिवार के लिए ये घटना किसी सदमे से कम नहीं है. सोमवार सुबह जब युवती घर से गायब मिली, तो परिवार को इस बात का पता चला. हालांकि, अभी तक उसके पिता ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. कैंट थाना प्रभारी का कहना है कि युवती बालिग है और अपने फैसले खुद लेने में सक्षम है. फिलहाल, पुलिस को इस मामले में परिवार से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

Advertisements