Vayam Bharat

गुना: उल्‍टी-दस्‍त से 5 लोगों की मौत से हड़कंप, दर्जनों हैं बीमार, राघोगढ़ में पसरा है मातम

Madhya Pradesh: गुना जिले के राघोगढ़ में बीते 10 दिनों में वार्ड नंबर 5 और 6 में उल्टी-दस्त के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अब भी बीमारी से जूझ रहे हैं. मृतकों में इमरत लाल ओझा (उम्र 75 वर्ष), पुरुषोत्तम सेंगर (उम्र 50 वर्ष), डोली बाई ओझा, पुष्पा बाई सोनी, और रवि केवट शामिल हैं. वहीं, आधा सैकड़ा से अधिक लोग उल्टी-दस्त का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिनमें से कई गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस बीमारी के फैलने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Advertisement

राघोगढ़ के लालापुरा और उपरेटी मोहल्ला में बीते 6-7 दिनों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोग बावड़ी का पानी पीने से बीमार हुए हो सकते हैं, जबकि कुछ ने हाल ही में आयोजित भंडारे का भोजन किया था. हालांकि, इन संभावनाओं की जांच जारी है और फिलहाल पुष्टि का इंतजार है.

राघोगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बावड़ी का निरीक्षण किया है, और बीमारी के संभावित कारण की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Advertisements