Vayam Bharat

गुना : शिवपुरी की चोर गैंग ने ज्वेलरी शॉप से किया था हाथ साफ़, एक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, माल बरामद

छतरपुर : जिले के बमीठा में दिनांक 11 जनवरी 2025 को एक ज्वेलरी, बर्तन की दुकान में चोरी संबंधी फरियादी रामकुमार पिता पुट्टन सोनी की रिपोर्ट पर थाना बमीठा में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने घटनास्थल पर जाकर सुपरविजन किया एवं पुलिस टीम गठित की.

Advertisement

गठित पुलिस टीम द्वारा 7 दिनों तक निरंतर भ्रमण कर सीमावर्ती विभिन्न राज्यों में आरोपियों की तलाश की. एकत्रित साक्ष्य के अनुसार आरोपियों के जिला छतरपुर से जिला गुना एवं शिवपुरी में मूवमेंट संबंधी सूचना प्राप्त हुई. पुलिस टीम ने आरोपी से संबंधित स्थान जिला गुना में दबिश दी, आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी सत्येंद्र पिता शिवराम रघुवंशी निवासी भगत सिंह कॉलोनी गुना थाना कैंट जिला गुना है आरोपी द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार किया गया एवं आरोपी के पास से 3 किलोग्राम चांदी के आभूषण कमरबंद बड़ी छोटी पायल कंगन बिछिया इत्यादि बरामद की गई, तथा घटना में प्रयुक्त वाहन अशोक लीलैंड कंपनी का ग्वालियर रजिस्ट्रेशन लोडर वाहन भी जप्त किया गया.

आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन कुल कीमत करीब 11 लाख की संपत्ति जप्त की गई. उक्त घटना में अन्य आरोपी भी संलिप्त हैं।जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है अभियुक्त के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है,

Advertisements