यूपी : बलिया में हौंसला बुलन्द बदमाशो ने दिनदहाड़े एक दवा व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए. कोतवाली थाना अंर्तगत बदमाशो ने गोली चलाने का हैट्रिक लगा दिया है। 19 मई को शहर के सतनी सराय, 20 मई को बनकटा और 21 मई की सुबह शहर के कासिम बाजार इलाके में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है.
ताजा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत कासिम बाजार में सुबह अपने घर पास खड़े दवा व्यापारी 64 वर्षीय अरुण कुमार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.आनन फानन में स्थानीय लोगो ने गोली से घायल दवा व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया.सूचना पर पहुंचे एएसपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गए वही चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बीएचयू के लिए रैफर कर दिया है.बदमाशो ने गोली क्यों मारी इसकी जांच पुलिस कर रही है.
एएसपी कृपाशंकर ने बयान जारी कर बताया कि आज थाना कोतवाली बलिया के ऑक्टेनगंज चौकी क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अरुण कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ब्रज किशोर गुप्ता उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 कासिम बाजार ऑक्टेनगंज को गोली मार दी गयी.गोली उनके कमर के पास लगी है.
मजरूब को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.अरूण कुमार गुप्ता की मेडिकल की दुकान है.मौके पर उच्चाधिकारीगण और फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया जा चुका है, मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं.कानून व्यवस्था सामान्य है.
परिवार वालों से घटना की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है.तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है.