डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर निकला है. इस बार 40 दिन की पैरोल लेकर राम रहीम सुनारिया जेल से बाहर निकला है. जेल से पैरोल पर निकलने के बाद पुलिस सुरक्षा में सुबह तड़के सिरसा डेरे के लिए रवाना हुआ. राम रहीम 14 वीं बार जेल से बाहर आया है. इससे पहले 9 अप्रैल को 21 दिन की फरलो पर वो बाहर आया था.
दरअसल, गुरमीत राम रहीम साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा भुगत रहा है. गुरमीत राम रहीम 5 अगस्त को पैरोल पर जेल से बाहर आया है. अब वो 14 सितंबर को जेल की बैरक में वापस लौटेगा. जमानत शर्तों के अनुसार, वह अपने सिरसा स्थित आश्रम में रहेंगे. इसके साथ ही, 1 जनवरी से 14 सितंबर तक, पिछले चार महीनों के पीरियड में, वो 91 दिन जेल से बाहर रहेगा.इससे पहले अप्रैल में, राज्य सरकार ने राम रहीम को 21 दिन के लिए फरलो पर रिहा किया था.
40 दिन की पैरोल पर आया बाहर
राम रहीम के लिए पैरोल पर बाहर आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी जो पैरोल पर जेल से बाहर आते रहे हैं. राम रहीम इस बार जब जेल से बाहर आए हैं तब वो 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाएंगे. राम रहीम का 15 अगस्त को 58वां जन्मदिन है. इस दौरान पूरे महीने कार्यक्रम होने वाले हैं. राम रहीम इससे पहले जब 21 दिन की फरलो पर बाहर आए थे, तब उस दौरान 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस था. साथ ही इससे पहले फरवरी के महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राम रहीम 30 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया था.
किस मामले में काट रहा सजा
डेरा प्रमुख अगस्त 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. 25 अगस्त, 2017 को पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम को साध्वियों (महिला शिष्यों) से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया था. 20-20 साल के कारावास की दो सजाएं सुनाईं. वो वर्तमान में बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या के मामले में सजा काट रहा है.