आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हुए कथित हमले के बाद, उनके पिता और सतनामी समाज के गुरु बालदास का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बालदास समाज के लोगों के बीच साफ शब्दों में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर हमारे परिवार पर आंच आई तो पूरा छत्तीसगढ़ नहीं, पूरा देश जल उठेगा।
उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब हमारे ऊपर हमला करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई, लेकिन शासन-सत्ता में आने के बाद हमारे ऊपर हमला हो रहा है। गुरु खुशवंत के ऊपर हमला करना मतलब पूरे समाज के भविष्य को अंधकार में डालना है।
खुशवंत विधायक के साथ समाज के मुखिया भी हैं
गुरु बालदास ने कहा कि आज खुशवंत चुनाव लड़ने के बाद विधायक बन गया है, लेकिन वह विधायक के साथ हमारा बेटा है और पूरे समाज का मुखिया भी है। हमारे समाज का भविष्य है। समाज के उद्धार के लिए हमने उसे राजनीति में भेजा है। जब किसी आदमी के पास पावर-कुर्सी-कलम रहती है तब दिक्कत नहीं होती है।
इतनी मेहनत के बाद आज फल मिला है, लेकिन एक झटके में उसे खत्म करने की बात कही जा रही है। ऐसा हो सकता है क्या?
सतनामी समाज के आक्रोश के बारे में शासन-प्रशासन को मालूम है
वीडियो में गुरु बालदास आगे बोल आ रहे हैं कि सतनामी समाज के आक्रोश के बारे में शासन-प्रशासन अच्छी तरह से जानता है। यह मैं कई बार दिखा भी चुका हूं। मैंने एसपी से कह दिया है कि जो भी व्यक्ति दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करें। अगर कार्रवाई नहीं होगी तो मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा।
बालदास ने कहा कि जो दोषी है वह तो भुगतेगा ही और इसमें जो जिम्मेदार होगा उसे भुगतना पड़ेगा। चाहे वह शासन या प्रशासन में हो। अगर इसमें शासन और प्रशासन की गलती है तो उसे सुधारें, लेकिन हम ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
प्लानिंग के तहत किया गया हमला
गुरु बालदास ने कहा कि हमले को दुर्घटना बताने की कोशिश की जा रही है। हमें यह कहा गया था कि बिजली खंभे से चीनी मिट्टी लगी कोई चीज गिरने से यह घटना हुई है, लेकिन यह झूठ है। हम मौके पर गए, ऐसा कुछ नहीं मिला। मुझे लगता है कि ये पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया गया हमला है।
घटना का बैकग्राउंड
हाल ही में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी में संदिग्ध स्थिति में नुकसान हुआ, जिसे स्थानीय प्रशासन ने बिजली उपकरण गिरने से हुआ हादसा बताया। लेकिन गुरु बालदास ने इस थ्योरी को झूठा और भटकाने वाला करार दिया है।