छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सतनामी समाज के गुरु और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब विधायक खुशवंत साहेब नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे।
रास्ते में अचानक हुई पत्थरबाजी
बताया जा रहा है कि बेमेतरा से रायपुर बायपास के भोईनाभांठा के बीच अचानक कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाकर जमकर पत्थर बरसाए। हमले में विधायक की गाड़ी का आगे का शीशा पूरी तरह टूट गया। गनीमत रही कि खुशवंत साहेब सुरक्षित बच गए, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस को दी गई तत्काल सूचना
घटना के तुरंत बाद विधायक के पर्सनल स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू से बातचीत के लिए विधायक बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पहुंचे। यहां सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी चर्चा हुई।
किसने और क्यों किया हमला?
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हमला किसने किया और इसके पीछे मकसद क्या था। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर गंभीरता से जांच कर रही है। ग्रामीण इलाके में अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में हैं।
जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने छत्तीसगढ़ में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सतनामी समाज के लोग इस हमले को समाज के सम्मान पर हमला मानते हुए काफी नाराज नजर आ रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जल्द होगा खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा। आसपास के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गांव वालों से पूछताछ जारी है। इस हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग दहशत में हैं।