मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर स्थित एक गुरुद्वारे में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार जसपाल सिंह चावला ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अश्लील वीडियो लगा दिया. जब समाज के लोगों ने यह वीडियो देखा तो वो आक्रोशित हो गए और शिकायत करने गुरुद्वारे पहुंच गए.
पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब उन्होंने सेवादार से वीडियो के बारे में बात की तो उसने अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि सेवादार पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और कृपाण से हमला किया, जिससे कई लोग घायल हो गए. महिलाओं और पुरुषों के साथ धक्का-मुक्की की गई.
व्हाट्सएप स्टेटस पर अश्लील वीडियो लगा
घटना के बाद गुस्साए लोग थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया और जांच का आश्वासन दिया. सेवादार पक्ष की ओर से कहा गया कि वह वीडियो गलती से स्टेटस पर लग गई थी, जिसे वह डिलीट कर रहे थे, किसी और ने उन्हें वह वीडियो भेजी था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.